नई दिल्ली: लुलु ग्रुप (Lulu Group) का नाम आपने सुना ही होगा। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी में लुलु ग्रुप इंटरनेशनल (LGI) का मुख्यालय है। यह ग्रुप भारत में अगले चार-पांच सालों में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है। इससे करीब 15,000 नौकरियों के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।
कहां से आई खबर
Lulu Group International के कार्यकारी निदेशक एम ए अशरफ अली ने बीते शनिवार को ‘इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट’ (IKGS) के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने बताया, “यह निवेश मुख्य रूप से खाद्य प्रसंस्करण, ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट और IT पार्क में होगा। इसकी पूरी योजना अभी बनाई जा रही है।” उन्होंने बताया कि इस बारे में राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव से बातचीत हो चुकी है।
20 एकड़ में बनेगा फूड प्रोसेसिंग जोन
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित फ़ूड प्रोसेसिंग ज़ोन कलामस्सेरी (Kalamassery) में 20 एकड़ क्षेत्र में बनेगा। वहां फल और सब्जियों की प्रोसेसिंग होगी। साथ ही लुलु ग्रुप, कोच्चि में राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट में IT और फिनटेक के क्षेत्र में भी निवेश करेगा। अली ने बताया, “फ़ूड प्रोसेसिंग ज़ोन में बड़े-बड़े कोल्ड स्टोरेज होंगे। केरल और तमिलनाडु से फल-सब्जियां इकट्ठा करके कोच्चि एयरपोर्ट भेजी जाएंगी। यहां से उनसे नए प्रोडक्ट बनाकर पूरी तरह से दूसरे देशों में बेचा जाएगा।”
केरल में लुलु ग्रुप के कई प्रोजेक्ट
कोच्चि के इन्फोपार्क में लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के दो IT टावर बन रहे हैं। इनमें करीब 25,000 लोगों को नौकरी मिल सकेगी। बताया जाता है कि ये टावर तीन महीने में शुरू हो जाएंगे। रिटेल सेक्टर में, कंपनी पेरिंथलमन्ना, तिरूर, कन्नूर, कासरगोड और त्रिशूर में छोटे शॉपिंग मॉल बना रही है।
लेखक के बारे में
शिशिर चौरसियाशिशिर कुमार चौरसिया इस समय NBT.in के साथ बिजनेस एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें वित्तीय पत्रकारिता में 26 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले, उन्होंने अमर उजाला, दैनिक भास्कर, यूनीवार्ता और राजस्थान पत्रिका के लिए केंद्रीय सरकार के मंत्रालयों को कवर किया। वह दिव्य हिमाचल, धर्मशाला और पंचकुला (हरियाणा) में भी काम कर चुके हैं।… और पढ़ें